Nuh Braj Mandal Yatra: ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा (Nuh Braj Mandal Yatra 2025) को लेकर हरियाणा का नूंह (Nuh) जिला एक बार फिर से सुरक्षा के घेरे में आ गया है... 2023 में इसी यात्रा के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पिछली बार की घटनाएं अब भी लोगों की यादों में ताजा हैं, (Braj mandal yatra heightened security in Nuh) जब यात्रा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी और कई लोगों की जान चली गई थी। इसे दोहराने से रोकने के लिए प्रशासन ने इस बार सख्त कदम उठाए हैं। इस बार बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। (Internet Suspended in Nuh) वहीं सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। धार्मिक यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए नॉन-वेज पर रोक से लेकर ड्रोन उड़ाने तक तमाम गतिविधियों पर पाबंदियां लगाई गई हैं। <br /> <br />#brajmandalyatra #nuhjalabhishekyatra #nuhviolence #nuhviolencetoday #kanwaryatra #nuhinternetshutdown #nuhnews #nuhdangavideo #kawadyatranuh #internetsuspendedinharyana #communalviolenceinnuh #brajmandalyatramewat #haryanaviolence #haryananuhviolence #mewatviolence #haryanaviolencenews #mewatnuhviolence